टीम सोनिया में हरीश रावत के बढ़ते कद से कई नेताओं की उड़ी नींद
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपनी टीम में जहाँ कई नए चेहरे शामिल किये हैं तो वहीँ कई पुराने दिग्गजों को बाहर कर दिया है ….. इस नए बदलाव में भी नहीं बदला तो वो एक चेहरा है उत्तराखंड के सबसे अनुभवी और सियासत के दिग्गज खिलाडी हरीश रावत का …..
उत्तराखंड में कांग्रेस को कई खेमों में बंटी पार्टी माना जाता है लेकिन टीम सोनिया ने हरदा को पंजाब जैसे बड़े राज्य का प्रभारी बनाकर बता दिया है कि खेमों में बंटी उत्तराखंड कांग्रेस का सबसे बड़ा असरदार सरदार कोई है तो वो हरदा ही हैं …. हरीश रावत ने सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की कोर दुबारा एंट्री करते हुए अपने विपक्षियों को अपनी ताकत का एहसास भी करा दिया है ….. कुछ दिनों पहले ही हरीश रावत ने जय भारत टीवी के प्रबंध सम्पादक नितिन गुप्ता से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया था कि कांग्रेस एक अजर अमर पार्टी है और उसको कमतर आंकना आने वाले समय में विपक्षियों को भारी पड़ेगा