हरक सिंह रावत माफी मांग ले तो कांग्रेस में है स्वागत-हरीश रावत
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बीजेपी से हुई छुट्टी के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि वह कांग्रेस में फिर से शामिल होंगे। हरक के कांग्रेस में आने की चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है उन्होने कहा कि हरक सिंह रावत अपनी पुरानी गलतियों के लिये सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेते हैं तो उनका कांग्रेस में स्वागत है। इसके साथ ही हरीश रावत ने यह भी साफ किया है कि हरक सिंह रावत फिलहाल कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं। हरक सिंह रावत के पार्टी में शामिल होने को लेकर कई अहम मसलों पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।