पंजाब में मतदान की तारीखें बदलीं, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग
पंजाब के कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाई जाए। आज इस पर चुनाव आयोग ने बैठक कर बड़ा फैसला ले लिया है। बता दें की पंजाब में मतदान की तिथि बदली गयी है और अब मतदान 14 फरवरी के बजाए 20 फरवरी को होगा। आपको बता दें कि कांग्रेस समेत बीजेपी की तरफ से पत्र लिखा गया था। इस पत्र में राजनितिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख 14 फरवरी से आगे बढ़ाने की मांग की थी। कहा गया है कि 14 फरवरी को रविदास जयंती है जिसकी वजह से अनुसूचित जाति के लोग बड़ी संख्या में पंजाब से बाहर वाराणसी जा सकते हैं। पंजाब से बहार जाने के कारण वोटों की संख्या में बड़ी कटौती आ सकती थी। इसलिए राजनितिक पार्टियों ने चुनाव की तारीख को आगे बढ़ने की मांग की थी। ताकि अनुसूचित जाति के लोग चुनाव के अधिकार से वंचित न रह जाएं। वोटिंग की तारीख 14 फरवरी के बजाए 20 फरवरी हो गई है।