Friday, October 4, 2024
उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार कुंभ बना कोरोना-हॉटस्पॉट, अबतक 50 से ज्यादा संत कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

-आकांक्षा थापा

कोरोना महामारी का कहर समूचे देश में पनप रहा है…संक्रमण का असर कुम्भ में भी देखने को मिल रहा है। कोरोना से निर्वाणी अणि अखाड़े के एक संत की मौत और अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि समेत करीब 51 से संतों के संक्रमित होने से संत समाज में हड़कंप मचा हुआ है। संतों के अनुरोध पर स्वास्थ्य महकमे ने अब अखाड़ों का रुख किया है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक समेत 200 संतों की जांच के लिए सैंपल लिए गए। वहीँ, इससे पहले करीब 90 संतों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं, गुरुवार को अखाड़ों के नौ संत समेत गुरुवार को जिले में कोरोना के 629 मामले सामने आए हैं।

बता दें की कुंभ का मुख्य शाही स्नान संपन्न होते ही अखाड़ों में सैंपलिंग शुरू हो गई है। मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में शिविर लगाया गया और अखाड़े के कई बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ साधु संतों की कोराना जांच के लिए सैंपल लिए गए। इनमें अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि, श्रीमहंत प्रेमगिरि, अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, अंतरराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी, श्रीमहंत मोहन भारती समेत कई बड़े संत शामिल रहे। अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि इस समय वैश्विक महामारी का दौर है, ऐसे में सरकार की ओर से कोविड-गाइडलाइन का पालन करना सभी का दायित्व है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ-साथ साधु संतों का कोविड गाइडलाइन का पालन करना आव्यश्यक है। अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि महामारी के बावजूद कुंभ मेले का मुख्य शाही स्नान सकुशल संपन्न हो गया और यह सभी के लिए राहत के साथ-साथ खुशी की बात भी है। उन्होंने सभी से गाइडलाइन का पालने करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *