MAHA KUMBH पर Corona का असर …. सीमित दायरे में पास से मिलेगी ENTRY
MAHA KUMBH पर Corona का असर …. पास से मिलेगी ENTRY
देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकारों को बैकफुट पर ला दिया है …. अब इसी से जुडी बहुत बड़ी खबर देवभूमि से आयी है …… हिन्दू आस्था और पौराणिक मान्यताओं के सबसे बड़े मानव समागम के पर्व महाकुम्भ पर भी कोरोना का ग्रहण पड़ता दिख रहा है …. जी हाँ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहली बार इस मामले में प्रतिक्रिया दी है …..
देवभूमि के हरिद्वार में अगले साल 2021 में होने वाला महाकुंभ को प्रयागराज महाकुम्भ की तरह फुली डिजिटल और इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर हाईटेक बनाने की बात कहती रही है लेकिन अब जिस तरह से कोरोना ने आफत मचा रखी है उसके बाद ये खबर सीएम दफ्तर से आयी है कि इस बार दुनिया के सबसे बड़े मानव मेले को भव्य और विशाल नहीं बनाया जायेगा …… कोविड-19 के चलते सरकार ने कुंभ को सीमित करने का फैसला कर लिया है…… बड़ी बात ये है कि सरकार अब तक कुंभ का स्वरूप कैसा होगा इस पर पहली बार इसके सीमित होने की बात खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है.
