हरक सिंह रावत को मिल गया ठिकाना, बहू के साथ कांग्रेस में शामिल हुये हरक, हरीश रावत ने पहनाया पट्टा
देहरादून- भाजपा से निष्कासित पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत को आखिकार ठिकाना मिल ही गया। हरक सिंह रावत ने आज अपनी पुत्रवधु के साथ कांग्रेस में घर वापसी कर ली है। हरक सिंह रावत को 6 दिन पहले भाजपा ने पार्टी से बाहर कर दिया था। जिसके बाद वे लगातार कांग्रेस में शामिल होने की बात कह रहे थे लेकिन हरीश रावत की नाराजगी के चलते उनकी कांग्रेस में एंट्री नहीं हो पा रही थी।
लेकिन अब हरक सिंह रातव को कांग्रेस में शामिल कर लिया गया है। हरक के साथ उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुंसाई भी कांग्रेस में शामिल हुईं। हरक के साथ जिस अंदाज में बहू को पार्टी में शामिल कराया गया है उससे साफ है कि हरक सिंह रावत के साथ उनकी बहू भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं।