दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, एलजी ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव
दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल के उस प्रस्ताव को एलजी ने ठुकरा दिया है जिसमें उन्होंने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करने की बात कही थी। सीएम केजरीवाल चाहते थे कि दिल्ली में लागू कोरोना पाबंदियों को कुछ कम किया जाए। ताकि व्यापारियों और लोगों को सहूलियत मिल सके। सरकार चाहती थी कि दुकानों पर लागू ऑड-ईवन सिस्टम बंद हो जाए। और प्राइवेट दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ के साथ दफ्तर खोले जा सकें। लेकिन अब उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंजूरी नहीं दी है। अब वीकेंड कर्फ्यू भी लागू रहेगा और ऑड-ईवन सिस्टम भी चालू रहेगा। हालाँकि 50 फीसदी क्षमता के साथ सारे प्राइवेट दफ्तर खुल सकेंगे।