पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत आज हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल-सूत्र
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हरीश रावत की सख्ती के बावजूद आज हरक सिंह रावत को पार्टी में शामिल किया जा सकता है। वहीं हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की माफी मांगने की शर्त को स्वीकार करते हुए कहा कि वह एक बार नहीं बल्कि सौ बार माफी मांगने को तैयार हैं। बता दें कि कांग्रेस में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की वापसी पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की आपत्ति के बाद पेच फंसा हुआ है। साल 2016 में बगावत कर उनकी सरकार गिराने को लेकर हरीश रावत के तीखे तेवरों में अभी कमी नहीं आई है। वह हरक सिंह रावत को लोकतंत्र का गुनहगार बताते हुए पहले माफी मांगने पर जोर दे चुके हैं। विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ी कांग्रेस ने अभी तक हरीश रावत की आपत्ति को तवज्जो दी है। रावत कह चुके हैं कि हरक की वापसी का फैसला सामूहिक होगा।