राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारियों एवं प्रदेश के सीमावर्ती जनपद प्रभारियों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समन्वय बैठक आयोजित की गयी। पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अशोक कुमार ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से कराये जाने एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए आपसी समन्वय के लिए यह बैठक आयोजित की गयी है। चुनाव के दौरान एक दूसरे का सहयोग कर निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव कराएंगे। तीनों राज्यों की पुलिस आपस में समन्वय से कार्य करेगी। जिससे कि अपराधी सीमाओं का फायदा ना उठा सकें और एक दूसरे राज्य के चुनाव प्रभावित न कर पाएं।