Friday, December 6, 2024
देहरादूनराजनीतिराज्य

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी एंव जिलाधिकारी देहरादून डॉ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव-2022 के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग की ओर से राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के बारे में सभी को अवगत कराया उन्होने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। वहीं बैठक में नोडल व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी ने विस्तार पूर्वक राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को आयोग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को एक अलग से चालू बैंक खाता खोलना होगा इसके साथ ही 10 हजार से ऊपर के प्रत्येक लेनदेन ऑनलाइन या चेक के माध्यम से ही किए जाएं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान प्रचार के लिए उपयोग में लाए जाने वाले पोस्टर पंपलेट आदि पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम अवश्य रूप से लिखा होना जरूरी है। प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय का दैनिक रख-रखाव की भी जानकारी प्रदान करने होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा प्रति अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा रु 40 लाख निर्धारित की है। बैठक में उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *