Tuesday, November 12, 2024
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यवायरल न्यूज़

भाजपा में शामिल हुई मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव, सपा को बड़ा झटका

लखनऊ – विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी की सियासत में एक और हलचल देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है। आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में अपर्णा बीजेपी में शामिल हो गई हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफें की। अपर्णा यादव ने कहा की मेरे मायने में राष्ट्र सबसे पहले आता है और मै प्रधानमंत्री के काम से बहुत प्रभावित हूं। अपर्णा यादव ने भाजपा के स्कीमों के बारे में भी कहा कि वह हमेशा से भाजपा सरकार के नए-नए स्कीमों से प्रभवित रहीं हैं। बता दें कि मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव इससे पहले लखनऊ कैंट विधानसभा से सपा पार्टी के टिकट पर 2017 में चुनाव हार चुकी हैं। भाजपा सरकार का हाथ थामने के बाद अपरना यादव ने कहा कि अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं और जो भी कर सकूंगी अपनी क्षमता से करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *