काशीपुर के शंकरपुरी में आज तक नहीं पहुंची सड़क, आप प्रत्याशी दीपक बाली से क्या बोली जनता
काशीपुर- उत्तराखण्ड के चुनावी माहौल में वोट मांगने जा रहे नेताओं को जनता के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है। शायद इसीलिये चुनावों को लोकतंत्र का पर्व कहा जाता है क्योंकि ये पर्व जनता के लिये भी किसी मौके से कम नहीं है। नेताजी वोट मांगने जनता के बीच पहुंच रहे हैं तो जनता भी इस मौके का भरपूर फायदा उठा रही है। इस दौरान लोग सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ जैसी बुनियादी समस्याओं को खुलकर उठा रहे हैं। ऐसे में कहीं नेताजी दौड़ाये जा रहे हैं तो कहीं जनता हाथों में रोड नहीं तो वोट नहीं की तख्ती लेकर खड़ी हो रही है।
ऐसा ही एक तस्वीर काशीपुर में भी देखने को मिली है। जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली शंकरपुरी में वोट मांगने पहुंचे थे। लेकिन सड़क की मांग उठा रहे शंकरपुरी के लोग हाथों में रोड नहीं तो वोट नहीं की तख्ती लेकर खड़े हो गये। इस सीट पर चार बार से भाजपा के विधायक हरभजन सिंह चीमा चुनाव जीतते आ रहे हैं लेकिन गांवों-बस्तियों तक पक्की सड़कें नहीं पहुंच पाईं हैं। जिसके बाद आप प्रत्याशी दीपक बाली ने लोगों को सड़क बनाने का भरोसा दिलाया। वीडियो में दीपक बाली साफ कहते दिखाई दे रहे हैं कि अगर वे रोड नहीं बना पाए तो वे दोबारा कभी वोट मांगने नहीं आएंगे।