Saturday, April 27, 2024
राष्ट्रीय

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नामों को लेकर बढ़ीं अटकलें

-विवेक रावत

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने शनिवार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्य के गवर्नर आचार्य देवरत को अपना इस्तीफा सौंपा। उनका कहना है की भारतीय जनता पार्टी की ये पुरानी आदत रही है की समय के साथ साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते है। उन्होंने कहा की ये हमारी पार्टी की विशेषता है की जो दायित्व पार्टी द्वारा दिया जाता है पुरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निर्वहन करते है।

विजय रुपाणी ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा , मुख्यमंत्री के रूप में जो दायित्व का निर्वहन करने के बाद अब मैने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर पार्टी के संगठन में नई ऊर्जा के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है. मुझे पार्टी दवारा जी भी जिम्मेदारी मिलेगी , उसका मै संपूर्ण दायित्व और नए ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री जो के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में मै अवश्य काम करूंगा। विजय रुपाणी के इस्तीफे बाद अब राज्य के नए सीएम को लेकर अटकलें जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *