Friday, January 24, 2025
उत्तराखंडदेहरादून

वरिष्ठ पत्रकार सलीम सैफ़ी: पत्रकारिता जगत में 30 साल हुए पूरे, समाज को लगातार दिलाया न्याय

-आकांक्षा थापा

पत्रकारिता जगत के जाने माने पत्रकार सलीम सैफी को आज पत्रकारिता जगत में पूरे 30 साल हो चुके हैं। वरिष्ठ पत्रकार सलीम सैफी का सफर मेरठ यानि क्रांति के शहर से शुरू हुआ। पत्रकारिता का हुनर और अपनी रिपोर्टिंग की बदौलत देश के बड़े चैनल ‘आज तक’ से कारवां और आगे बढ़ता रहा…देश के कई अहम मुद्दों पर उन्होंने बेबाक रिपोर्टिंग की और इसी वजह से उनकी खबरों ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी और आज हर किसी की जुबां पर बस सलीम सैफी का ही नाम होता है….

दैनिक हमारा युग, राष्ट्रीय सहारा, मेरठ समाचार, इंडिया मोस्ट वांटेड, आज तक, न्यूज 24, भास्कर न्यूज, दूरदर्शन, मुंसिफ टीवी, समाचार प्लस, के प्रभावशाली पत्रकारिता का सफर खुद के डिजिटल मीडिया कंपनी और प्रोडक्शन हाउस टीवी न्यूज वायरस तक जा पहुंचा है…

11 सितंबर 1991 के दिन पत्रकारिता जगत में एक जिंदादिल और शानदार व्यक्तित्व के पत्रकार ने कदम रखा जो आज ना जाने कितने युवाओं के रोल मॉडल है और मार्ग दर्शक भी…आज 11 सितंबर 2021 के दिन पत्रकारिता जगत के चमकते सितारे सलीम सैफी जी ने स्वर्णिम 30 साल पूरे कर लिए है…
उनके इस शानदार सफर के लिए जय भारत टीवी की पूरी टीम की तरफ से शुभकामनाएं…

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है, जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है। अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *