Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंड

UKSSSC की निरस्त हुई पांच भर्तियों को बहाल कर सकती है सरकार, कैबिनेट से निरस्त हुई थीं 5 भर्तियां

उत्तराखण्ड के युवाओं के लिये जल्द ही एक और खुशखबरी जल्द सामने आ सकती है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की पांच परीक्षाओं को निरस्त करने के निर्णय पर सरकार पुनर्विचार कर रही है। पुलिस रैंकर्स परीक्षा के परिणाम घोषित होने से सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ रहा है। जबकि दूसरी चार परीक्षाओं के संबंध में भी विचार विमर्श किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस रैंकर्स परीक्षा मामले में केस टू केस निर्णय लेने के संबंध में सचिव कार्मिक को निर्देश दिए हैं। जिन परीक्षाओं में आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं और कोई परीक्षा आयोजित नहीं हुई है, उन पर मुख्यमंत्री ने आयोग के स्तर पर नियम संगत कार्यवाही कर चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा है।
वहीं, निरस्त की गईं शेष चार भर्ती परीक्षाओं का यूकेएसएसएससी परीक्षण करेगा। इसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाएं या फिर इन्हें निरस्त कर नए सिरे से परीक्षा कराई जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बीते शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यूकेएसएसएसी की पांच परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार पुलिस व रैंकर्स परीक्षा शामिल थीं।
इन परीक्षाओं को को निरस्त करने के पीछे का कारण था कि ये परीक्षाएं भी दागी कंपनी आर एमएस टेक्नो सोल्युशंस ने कराई थीं। इस कंपनी द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा और सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की बात सामने आ चुकी है। इस बीच रैंकर्स परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने शासन को पत्र लिखकर इस मामले में पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। बताया जा रहा है इस परीक्षा में यूकेएसएसएसी द्वारा नतीजे घोषित कर दिए थे, केवल संस्तुति जारी होनी शेष थी। यह प्रकरण मुख्यमंत्री के समक्ष लाया गया। इसके अलावा अन्य परीक्षाओं को निरस्त करने के फैसले से अभ्यर्थी निराश थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *