Tuesday, April 16, 2024
राज्यराष्ट्रीयवायरल न्यूज़स्पेशल

भरतीय रेलवे यात्रियों के लिए खुश खबरी, आज से सफर करना होगा आसान

रेलवे यात्रियों के लिए खुश खबरी आज से सफर करना होगा आसान। भारतीय रेल आज से फिर से अपनी बड़ी सुविधा वापस से शुरू करने जा रही है। भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी ने सभी ट्रेनों में यात्रियों के लिए पके हुए खाने की सुविधा वापस से शरू करने जा रही है। कोरोना महामारी के चलते 23 मार्च 2020 के बाद से रेलवे ने खाने की सेवाओं पर रोक लगा दी थी।

कोरोना के गिरते मामलो को देखते हुए  प्रतिबंधों में ढ‍िलाई के साथ ही रेलवे की तरफ से ट्रेन में पके भोजन की सुविधा को पूरी तरह बहाल करने का  निर्णय लिया गया है। पक्के खाने को फिर से मुहैया करने के लिया तैयार की जा रही है। अभी तक 80 प्रतिशत ट्रेनों में पक्के खाने की सुव‍िधा उपलब्‍ध कराई जा रही थी।

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद 22 जनवरी तक 80% ट्रेनों में पके खाने की सर्व‍स शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद अब सारी ट्रेनों में ये सुविधा जारी कर दी गयी हैं।वहीं, राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में पक्के हुए भोजन की सुव‍िधा 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। रेलवे के इस कदम के बाद यात्र‍ियों को बड़ी राहत म‍िलने की उम्‍मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *