चीन के 54 ऐप्स पर रोक लगाने की तैयारी में केंद्र सरकार-सूत्र
केंद्र सरकार जल्द ही 54 चीनी ऐप्स पर बैन लगाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार इन सभी चीनी ऐप्स को देश के लिए खतरा मान रही है। इस वजह से ऐसे चीनी ऐप्स पर भारत सरकार बैन लगाने वाली है। इन ऐप्स में ऐप्लॉक और गरेना फ्री फायर जैसे मशहूर ऐप्स भी शामिल हैं। केंद्र सरकार का मानना है कि चीन और भारत के बीच के तंग हालातों में ये 54 चीनी ऐप्स देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं। फिलहाल बैन होने वाले चीनी ऐप्स की पूरी लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है। लेकिन कुछ के नाम मीडिया में सामने आ रहे हैं। जिसमें टी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा: सेल्फी कैमरा, ईक्वलाइजर एंड बेस बूस्टर, कैमकॉर्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट, इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेन्ट एक्स राइवर, ऐप लॉक और डुअल स्पेस लाइट जैसे ऐप्स शामिल हैं। केंद्र सरकार ने पिछले साल भी PUBG, टिकटॉक और कैम स्कैनर जैसे कई चीनी ऐप्स बैन किए थे।