Monday, December 9, 2024
Videoउत्तराखंडखेल जगतखेल समाचारनैनीतालराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

IPL AUCTION 2022 : उत्तराखंड के अनुज रावत को आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा

आईपीएल ऑक्शन 2022 में पूरी दुनिया के खिलाडियों की बोली लगी थी। ऐसे में उत्तराखंड के लाल अनुज रावत को लेकर भी कई टीमों ने अपनी टीम में रखने की दिलचस्पी दिखाई। आईपीएल के लिए पहले दिन हुई नीलामी में नैनीताल जिले के रामनगर निवासी अनुज रावत पर कई टीमों ने दांव खेला, लेकिन बाजी आरसीबी के हाथ लगी। रामनगर के अनुज रावत को आईपीएल के लिए आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। अनुज रावत नैनीताल जिले के रामनगर रूपपुर के रहने वाले है और वो किसान वीरेंद्र सिंह रावत के बेटे हैं। अनुज वर्ष 2012 से दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं। वह रणजी मैच भी खेल चुके हैं पिछले आईपीएल में अनुज रावत ने राजस्थान रॉयल्स से डेब्यू किया था। खास बात यह थी कि आईपीएल में खेलते हुए अनुज ने डाइव मारकर कैच लपका था और इसके बाद से ही सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस कैच की कीमत उन्हें एक लाख रुपये मिली थी, जिसे अनुज ने कोरोना काल में गरीबों की मदद में लगा दिया। आपको बता दें कि अनुज रावत को पिछले साल आईपीएल में सिर्फ दो मैच में खेलने का मौका मिला था और उनकी बेस प्राइस 20 लाख थी लेकिन ऑक्शन में अनुज रावत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और नई टीम गुजरात टाइटंस ने करोड़ों तक बोली लगाई लेकिन सबसे अधिक बोली लगाने के बाद आरसीबी ने अंत में बाजी मारकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर दिया है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *