Friday, May 17, 2024
राष्ट्रीय

भारत के ट्रक ड्राइवरों के अच्छे दिन, अब हर ट्रक में मिलेगा एसी

देश में ट्रकों की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए भारत सरकार ने सभी ट्रकों में एसी केबिन को कंपल्सरी कर दिया है, सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 2025 से सभी नए ट्रकों में ड्राइवरों के लिए फैक्ट्री-फिटेड एसी केबिन होना अनिवार्य होगा। पिछले पांच सालों में कई बार की कवायदों के बाद आखिरकार सरकार ने ये फैसला लिया है। केन्द्र सरकार की अधिसूचना के मुताबिक 1 अक्टूबर, 2025 या उसके बाद बने सभी एन2 और एन3 कैटेगरी के ट्रकों के केबिन के लिए एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया जाएगा।
एन 2 कैटेगरी में वो भारी मालवाहक वाहन आते हैं जिनका कुल वजन 3.5 टन से ज्यादा और 12 टन से कम होता है। एन 3 कैटेगरी में वो भारी मालवाहक वाहन आते हैं जिनका कुल वजन 12 टन से अधिक है।
आपको बता दें कि 2020 में 10 राज्यों में ट्रक ड्राइवरों का सर्वेक्षण किया था जिसमें लगभग आधे से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों ने इस बात को स्वीकार किया था कि वो थकान या नींद महसूस होने पर भी ट्रक चलाते हैं। जबकि उनके पास एसी की सुविधा नहीं होती। बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी भारतीय और विदेशी ट्रक ड्राइवरों से मिले थे, उनकी इस मुलाकात में भी ड्राइवरों ने एसी केबिन की समस्या उठाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *