Friday, May 17, 2024
उत्तराखंड

दिसंबर में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023, उत्तराखंड में बड़े निवेश का लक्ष्य तय

उत्तराखंड सरकार इस वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (Global Investors Summit) आयोजित करने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में सोमवार देर शाम उद्योग जगत के लोगों से संवाद किया। कार्यक्रम में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई। सीएम धामी ने फिक्की और सीआईआई के साथ भी विचार विमर्श किया और उनके सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार उद्यमियों को हर प्रकार की सहूलियत दे रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को देश में तेजी से विकास करने वाला राज्य बताते हुए कहा कि हमारे उद्यमी राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं। संवाद के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखने के साथ राज्य में निवेश की भी सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की अर्थ व्यवस्था को USD 5 ट्रिलियन बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए सशक्त उत्तराखंड मिशन लॉन्च किया गया है, जिसके अंतर्गत अगले 5 वर्षों में राज्य की जीएसडीपी दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार इस लक्ष्य की प्राप्ति की कड़ी के रूप में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *