श्रीनगर के जीवीके डैम में आज हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से डैम में छलांग लगा दी। लेकिन युवती जब पानी में डूबने लगी तो तब उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। आस पास के लोगों ने युवती के चिल्लाने की आवाज सुनी और तत्काल श्रीनगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस के पास राफ्ट के सहारे युवती तक पहुंचने का समय नहीं था लिहाज एसडीआरएफ के जवान तैरकर युवती तक पहुंचे। और युवती को डैम के नजदीक तक लाया गया। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि युवती मदद के लिये चिल्ला रही है। इसके बाद युवती को डैम से सकुशल बाहर लाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। हालांकि अभी युवती ने डैम में छलांग लगाने की वजह नहीं बताई है।