Friday, September 20, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

पूर्व सीएम हरीश रावत का महंगाई के खिलाफ़ अनोखा प्रदेशन, ऑटो खींचकर और सिलिंडर उठाकर जताया विरोध

पूर्व सीएम हरीश रावत का महंगाई के खिलाफ़ अनोखा प्रदेशन, ऑटो खींचकर और सिलिंडर उठाकर जताया विरोध
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से गांधी पार्क तक ऑटो रिक्शे को रस्से से खींचकर ले गए। इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने सिलेंडर को कंधे रखा और सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ऑटो रिक्शा के ऊपर घरेलू सिलेंडर रखकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। रावत के मुताबिक विरोध दर्ज कराने का सबका अपना तरीका होता है, और यह उनका अपना तरीका है और उनकी ओर से किए जा रहे उपवास का हिस्सा है…

उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इस वजह से महंगाई भी तेजी के साथ बढ़ रही है। विश्व बाजार में तेल की कीमत कम होने के बाद भी सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम को कम करने को तैयार नहीं है। केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी इस तरह से महंगाई को बढ़ाने में हिस्सेदार बनी हुई है। राज्य में पेट्रोल और डीजल पर राज्य टैक्स कम करके लोगों को राहत दी जा सकती है। इससे पहले भी रावत महंगाई के ख़िलाफ़ अपनी तरह से विरोध दर्ज कराते रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के विरोध में रावत ने इससे पहले बैलगाड़ी यात्रा भी निकाली थी। इसके अलावा उन्होंने पेट्रोल पंप पर भी प्रदर्शन किया। कांग्रेस मुख्यालय की ओर से भी पूर्व मुख्यमंत्री के इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी गई है…

उत्तराखंड में तीन समितियों का कार्यकाल बढ़ेगा.. … उत्तराखंड बोली भाषा विकास, विधायकों के वेतन भत्तों के निर्धारण समेत विधानसभा की तीन समितियों का कार्यकाल खत्म होने के मद्देनजर इनका कार्यकाल बढ़ाने और इनमें सदस्य नामित करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया है। शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया जिसे पारित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *