उत्तराखंड में ओमिक्रॉन की दस्तक, 23 वर्षीय युवती में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि
कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने उत्तराखण्ड में भी दस्तक दे दी है। राज्य में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आ चुका है। देहरादून की एक 23 वर्षीय युवती में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। ये युवती स्कॉटलैंड से भारत लौटी थी। आपको बता दें कि युवती 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से भारत पहुंची थी। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर युवती की आरटीपीसीआर सैंपल जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद युवती उसी दिन कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची। सीएमओ की ओर से युवती को दोबारा जांच के लिये कहा गया था। जिसके बाद युवती ने एक निजी लैब के प्रतिनिधि को अपने घर बुलाकर कोविड जांच के लिए सैंपल दिया था। 12 दिसंबर को युवती का कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवती को 14 दिन के लिये घर पर ही आईसोलेट कर दिया था। अब जीनोम सीक्वेंसिंग में युवती में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।
दिल्ली स्थित आईडीएसपी यूनिट ने भी इसकी पुष्टि की है। साथ ही युवती के माता-पिता के भी सैंपल लिये गये हैं। युवती देहरादून के कांवली रोड की रहने वाली है। यह उत्तराखण्ड का पहला मामला है जब किसी मरीज में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। जिला सर्विलांस इकाई की ओर से युवती की लगातार निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य महकमे ने लोगों से ओमिक्रॉन का मामला सामने आने पर घबराने के बजाए सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है।