महाराष्ट्र के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, 3 अन्य गोदाम भी आये आग की चपेट में
महाराष्ट्र : ठाणे के भिवंडी इलाके में सुमारस चामुंडा कॉम्प्लेक्स में एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गयी। फर्नीचर गोदाम के बाद तीन और गोदाम भी आग की चपेट में आए। आग की चपेट में आया फर्नीचर गोदाम जलकर राख हो गया। आग की जानकारी मिलने के बाद दमलाक कर्मचारियों की चार गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पहुंची और आग पर काबू पाया। अच्छी खबर यह रही कि अभी तक किसी के चोट लगने या हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है। आपको बता दें कि आग शुक्रवार तड़के के समय 1:40 के करीब लगी। फिलहाल आग लगने का कारन सामने नहीं आया है। दमकाल कर्मचारियों ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। जल्द ही आग लगने का असल कारण भी सामने आ जायेगा ।