खटीमा से नामांकन पर्चा दाखिले के बाद सीएम धामी ने चलाया डोर-टू-डोर कैंपेन, जनता से मिल रहा अपार समर्थन और स्नेह
उत्तराखंड : सीएम धामी ने आज खटीमा के मेलाघाट में देवतुल्य जनता से संवाद किया। बीते दिन गुरुवार को ही धामी ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरा था। जिसके बाद से धामी लगातार जन संवाद और डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे है।
जनसंवाद अभियान के दौरान धामी ने भाजपा के विकास कार्यों और केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी। उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनने को लेकर सीएम धामी ने उद्घोषा की है। साथ ही धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बताया कि “अबकी बार चुनाव में हमने कहा है कि काम बनाम काले कारनामे, इसके बीच चुनाव होने वाला है। हमने एक तरफ काम किए हैं। दूसरी तरफ कारनामे करने वाले लोग हैं जिन्होंने अपने समय में कोई काम नहीं किया सिर्फ भ्रष्टाचार, घोटाले और काले कारनामे किए हैं। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 5 साल में किए काम को देखा है और उन कारनामों को भी देखा है जो कांग्रेस के समय में होते थे। उन्होंने कहा है कि जनता और क्षेत्रवासियों से मिल रहा अपार समर्थन, उत्तराखण्ड में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी।