Friday, December 6, 2024
उत्तर प्रदेश

फर्रूखाबाद में गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी भीषण आग, 1 मासूम समेत 2 की मौत, 16 लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। जहां घर में देवी जागरण के बाद गैस रिसाव के चलते आग लग गई और इस हादसे में एक मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 16 लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें उलोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

कोतवाली कायमगंज के गांव भटासा के रहने वाले रामौतार के घर रात में देवी जागरण हुआ था। सुबह घर में ही खाना बन रहा था। गैस रिसाव से कमरे और घर में गैस भर गई। अचानक इसमें आग लगने से वहां मौजूद 16 लोग झुलस गए। 62 वर्षीय शांति देवी पत्नी ब्रजभान और 4 वर्षीय आर्यान्श पुत्र मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक आधकारी मौके पर पहुंच गए। लोहिया अस्पताल में हालत गंभीर होने पर अनुज और अमरावजी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि निजिन और अमित का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *