Monday, January 20, 2025
उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड बजट के अभाव में पलायन योजना पर लगा ग्रहण

पलायन प्रभावित गांवों के लिए प्रस्तावित मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम इस योजना के लिए अब तक बजट जारी नहीं हो पाया है। सीएम ने गैरसैंण विधानसभा में बजट भाषण में मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना लागू करने की घोषणा की थी ।ग्राम्य विकास विभाग के अधीन इस योजना के तहत पलायन प्रभावित गांवों में चल रही परियोजनाओं को पूरा करने के लिए गैप फंडिंग किया जाना था।

इसके लिए बजट में 20 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया। लेकिन अब तक ग्राम्य विकास विभाग, योजना के तहत जिलों को बजट तक जारी नहीं कर पाया है।  पहाड़ में लाखों की संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी लौटे हैं सरकार इन्हें उनके आसपास ही रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है, ऐसे में ये योजना अहम साबित हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *