नैनी झील में पांच महीने बाद बोटिंग शुरू सैलानियों ने लिया नौकायन का मजा
पर्यटनगरी नैनीताल की नैनी झील में पांच माह से भी ज्यादा समय से बंद नौकायन शुरू होने से एक बार फिर से रौनक लौट आई है। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने सभी नावों व लाइफ जैकेट को सैनिटाइज कराने के बाद झील में नौकाओं का शुभारंभ किया।
झील में लाकडाउन के बाद से नौकायन बंद हो गया था। इसके चलते नाव चालकों पर आर्थिक संकट आ गया था। नौकायन शुरू होने से पांच माह से बेरोजगार बैठे नाव चालकों को राहत मिली है। नाव चालक संघ को कोरोना संक्रमण तक नाव चालकों से टैक्स नहीं लिया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष नेगी ने बताया कोरोना काल में फिलहाल पर्यटन कारोबार पटरी पर आने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा