Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने किया सचिवालय कूच, बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोका

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सोमवार को प्रदेशभर में आंदोलन चला ….. आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने देहरादून में स्थित परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच किया। सचिवालय कूच से पहले कर्मचारियों को बैरिकेडिंग लगा कर रोक लिया गया। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा हैं …… बार-बार सरकार से इस बात को लेकर मांग की जा चुकी हैं, लेकिन सरकार हर बार मांग को अनदेखा कर रही हैं। आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि पुरानी पेंशन का लाभ ना मिलने पर कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद खाली हाथ रह जातें हैं…… ऐसे में जो नई पेंशन स्कीम है उससे घर चलना मुश्किल हो जाता हैं। वहीँ, नई पेंशन स्कीम में जोखिम अधिक है।

आपको बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भारी संख्या में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से कर्मचारी परेड ग्राउंड पहुंचे। बसों और अन्य वाहनों के माध्यम से धीरे-धीरे कर्मचारी एकजुट हुए, जिसके बाद आंदोलनकारियों ने सचिवालय कूच किया ….. जबकि पुलिस द्वारा उन्हें बैरियर लगा कर रोक दिया गया। इसके बाद भारी संख्या में पहुंचे आंदोलनकारी अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्वक ढंग से धरने पर बैठ गए। अब तक करीब तीन हजार कर्मचारी परेड ग्राउंड में पहुंचे…… वहीं, पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया गया है। कर्मचारियों की ज्यादा संख्या देखते हुए पुलिस ने पहले ही से भी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया। इस दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विजय कुमार बंधू राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सभी शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *