एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह अब दिखाई देगा ‘Doge’
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ के सीईओ बनने के बाद से ही एलन मस्क ने कंपनी से संबंधित कई बदलाव किए हैं। सोमवार देर रात मस्क ने एक और बदलाव किया, जिसने सभी यूजर्स को हैरान कर दिया। इस बार उन्होंने कंपनी के लोगो को ही बदल दिया। इसके तहत ट्विटर की पहचान बन चुके ब्लू-बर्ड को हटा दिया गया है और इसकी जगह Doge (डॉगी) की तस्वीर लगा दी गई है। पहले तो यूजर्स को लगा कि शायद किसी ने ट्विटर को हैक कर लिया है लेकिन इसके बाद सीईओ मस्क के ट्वीट से साफ हो गया कि कंपनी का लोगो बदल दिया गया है।
‘डॉगी‘ होगा ट्विटर का नया लोगो
ट्विटर अकाउंट पर जहां चिडियां की तस्वीर दिखाई देती थी, वहां अब डॉगी नजर आने लगा। सोमवार रात करीब 12:20 बजे एलन मस्क ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिससे साफ हो गया कि ट्विटर का लोगो बदल दिया गया है। तस्वीर में एक डॉगी कार में बैठा हुआ नजर आ रहा है। वह ड्राइविंग सीट पर बैठा है और ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है। इस लाइसेंस में नीली चिडियां (ट्विटर का पुराना लोगो) की फोटो है। डॉगी पुलिस को बता रहा है कि यह पुरानी फोटो है।
कुछ समय पहले मस्क ने दिए थे संकेत
बता दें कि कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इसके संकेत कुछ समय पहले दे दिए थे। फरवरी में उन्होंने एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें एक डॉगी सीईओ की कुर्सी पर बैठा था। ट्वीट में मस्क ने लिखा था, ‘ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं।’ इस ट्वीट में डॉगी के आगे एक पेपर पर उसका नाम ‘फ्लोकी’ लिखा गया था।