Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यस्पेशल

उत्तराखंड में हो सकती है बिजली की दिक्कत, लोगों से की गई बचत के साथ बिजली इस्तेमाल करने की अपील

उत्तराखंड में अप्रैल माह से लगातार गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ गयी है। इस वजह से प्रदेश में बिजली की खपत ज्यादा हो रही है। वर्तमान में मांग की अपेक्षा 13 मिलियन यूनिट बिजली की कमी चल रही है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अप्रैल में दो एमयू (मिलियन यूनिट) खपत अधिक हो रही है। ऐसे में मई-जून में लोड बढऩे से बिजली कटौती के साथ पेयजल जैसी दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि एनर्जी एजेंसी से बिजली खरीदने की व्यवस्था की गई है। इससे एक मई को कटौती से लोगों को राहत मिल सकती है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि एक मई को प्रदेश में 45.47 मिलियन यूनिट बिजली की मांग रहने की संभावना है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति करने के लिए इनर्जी एजेंसी के माध्यम से 13.34 मिलियन यूनिट बिजली खरीदने की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में बिजली संकट को देखते हुए लोगों से बचत के साथ बिजली इस्तेमाल करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *