5 राज्यों के चुनावों से पहले चुनाव आयोग ने जारी किए सख्त आदेश, जानिए क्या है चुनाव आयोग का नया आदेश
दिल्ली-विधानसभा चुनावों में डयूटी देने वाले अधिकारियों को लेकर चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों को सख्त आदेश जारी किये हैं। चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में ऐसे अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर नहीं रहेंगे जिनके खिलाफ अदालत में कोई आपराधिक मामला चल रहा हो। साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों से यह भी कहा कि जो अधिकारी अपने गृह जिलों में तैनात किये गये हैं उनका जल्द से जल्द तबादला किया जाए।
इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि जो अधिकारी तीन साल से एक ही जिले में तैनात हैं उनका भी तबादला किया जाए। आपको बता दें कि 2022 में उत्तराखण्ड, यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चार राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2022 में खत्म हो रहा है जबकि यूपी विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 में खत्म होगा। चुनाव आयोग चुनाव से पहले संबंधित राज्य के मुख्य सचिव को निष्पक्ष चुनाव के लिये इस तरह के आदेश जारी करता है। आयोग नहीं चाहता कि कोई अधिकारी किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित करे।