कोरोना महामारी के चलते लंबे समय तक बंद रही चारधाम यात्रा अब समाप्ती की ओर है। केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होनी की तिथि घोषित कर दी गई है। बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 20 नवंबर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बंद किए जाएंगे। आज विजयादशमी पर्व पर बदरीनाथ धाम बंद होने की तिथि तय की गई। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर छह नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
जबकि गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर पांच नवंबर को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए बंद किए जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने का मुहूर्त एक सप्ताह के अंतराल में निकाला जाएगा। आपको बता दें कि इस साल मई माह में चारों धामों के कपाट खोले गये थे लेकिन कोरोना के चलते यात्रा स्थगित कर दी गई थी। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के चलते लगभग पांच महीने यात्रा बंद रही। बीती 16 सितंबर को कोर्ट ने आखिरकार यात्रा आरंभ करने के आदेश दिये। इस लिहाज से इस बार चारधाम यात्रा करीब डेढ़ महीने ही चल पाई है।