मुख्यमंत्री धामी पहुंचे शहीद सुनीत कुमार के घर, दिया सरकार की ओर से मदद का भरोसा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुवाहाटी में शहीद सुनीत कुमार के घर पहुंचे। सीएम ने शहीद सुनीत कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम ने दिवंगत की आत्म शांति की प्रार्थना की। इस दौरान सीएम ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। सीएम ने परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। आपको बता दें कि रूड़की निवासी सुनीत कुमार बीती 11 तारीख को गुवाहाटी में शहीद हो गये थे। वो 38 साल के थे। 20 दिन पहले ही सुनीत कुमार छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर वापस लौटे थे। वो 22 सितंबर को आर्मी के जवानों के साथ गाड़ी में गुवाहाटी से एक दूसरे स्थान पर जा रहे थे इस बीच हादसा हो गया। अचानक गाड़ी पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां 11 अक्टूबर की शाम को उनका निधन हो गया सुनीत कुमार की शादी हो चुकी है और उनके दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा 12 साल का है और छोटा बेटा 8 साल का है। उनके निधन के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।