बॉलीवुड क्रूज़ पार्टी: आर्यन खान को नहीं मिली राहत, 20 अक्टूबर तक खानी होगी जेल की हवा
आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं मिली। क्रूज पार्टी के मामले में एक के बाद एक पहलु जुड़ते जा रहे हैं, और एनसीबी लगातार खोजबीन में जुडी हुई है।
दरअसल, आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट को बताया की आर्यन काफी सालों से प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन कर रहा है, और इससे जुड़े सबूत एनसीबी के पास मौजूद है। इतना ही नहीं, एनसीबी द्वारा यह भी खुलासा हुआ की आर्यन ने दूसरे देशो में भी ड्रग्स का सेवन किया है।
आज गुरुवार को हुई कई घंटे की सुनवाई के बाद भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिली, और अब इस मामले में 20 अक्तूबर को फैसला सुनाया जाएगा। जिसका साफ़ और सीधा मतलब यह है कि आर्यन खान को तब तक जेल में ही रहना होगा। वहीँ, आर्यन के वकील ने जमानत के लिए अपनी दलीलें पेश कीं। इस दौरान उन्होंने सौविक चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा कि चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद सौविक को जमानत मिल गई थी। ऐसे में उनके मुवक्किल को भी जमानत मिल जानी चाहिए। वहीँ, बॉलीवुड इंडस्ट्री से आर्यन को अबतक समर्थन ही मिल रहा है…