Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

प्री- मानसून और बिपरजॉय का असर, उत्तराखंड में आफत की बारिश

प्री- मानसून और बिपरजॉय का असर समूचे उत्तर भारत के राज्यों में अब साफ दिखाई दे रहा है। इसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला है जहां बीते दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिन हुई बारिश के चलते पहाड़ों में कई जगह पर सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसी ही एक तस्वीर उत्तरकाशी के बड़कोट से सामने आई है। जहां सुनाली गांव में महज 20 मिनट की बारिश से लोक निमार्ण विभाग द्वारा हाल ही बनाई गई सड़क की सूरत बदल गई। ऐसा लगा मानो यहां कभी सड़क थी ही नहीं। करीब 30 मीटर सड़क देखते ही देखते मलबे और रौखड़ में तब्दील हो गई। इसी दौरान यहां विद्युत विभाग का एक वाहन भी मलबे में फंस गया। गनीमत रही कि वाहन में सवाल अधिकारी और कर्मचारियों ने समय रहते वाहन को छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने इस वीडियो को साझा किया है। लोग इस बात से खासे खफा हैं कि लोक निर्माण विभाग ने आखिर सड़क कैसी बनाई कि वो प्री मानसून की एक हल्की बारिश भी नहीं झेल पाई।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज भी तेज गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *