जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने चुनावी व्यवस्थाओं का लिया जाएजा, जिले के 14 लाख 87 हजार मतदाता करेंगे मतदान
उत्तराखंड विधानसभा 2022 के लिए राज्य में कल मतदान होना है। लिहाजा देहरादून जिले के जिलाधिकारी एंव जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने रायपुर स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महाराणा प्रताप स्पोर्टस स्टेडियम से जनपद की सभी 10 विधानसभाओँ के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देहरादून जिले की सभी 10 विधानसभाओं में पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है। सभी व्यवस्था चाक चौबंद की जा चुकी है। कोविड की गाईडलाईन के अनुसार मतदान कराया जाएगा. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। वहीं देहरादून जिले में 14 लाख 87 हजार मतदाता मतदान करेंगे