उत्तराखंड में मतदान की प्रक्रिया जारी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मतदान
देहरादून : उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के लिए आज मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में मतदान के लिए लाईनों में लगे रहे वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी डिफेंस कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस दौरान उन्होने जय भारत टीवी से खास बातचीत में कहा कि वह टेंशन में नहीं है, राज्य में निश्चित ही बीजेपी की सरकार पुन: बनने जा रही है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजना की बदौलत भाजपा फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।