उत्तराखंड बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं दिलीप रावत
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सत्ताधारी दल बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है…..सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले की लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप रावत कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। जानकारी के मुताबिक दिलीप रावत ने कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओँ से भी मुलाकात की है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुक्रति गुसांई पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती है। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने भी पार्टी के शीर्ष नेताओं को अवगत करा दिया है। माना जा रहा है कि विधायक दिलीप रावत इसी वजह से बीजेपी छोड़ने को मजबूर हो रहे है।