कोरोना की समीक्षा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा संकट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग करेंगे। माना जा रहा है कि महामारी का प्रसार खतरनाक तरीके से बढ़ता देख केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें मौजूदा स्थिति को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी कर सकती हैं। शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक में लोगों की संख्या सीमित की जा रही हैं।