Wednesday, October 16, 2024
कोविड 19राज्यराष्ट्रीय

तीसरी लहर ने मचाया आतंक, इस साल पहली बार आये 2 लाख से ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस ने पिछले 24 घंटो में डराने वाली रफ़्तार पकड़ ली है। पूरे देश में कई केन्द्रीय मंत्री, नेता, अधिकारी और आम आदमी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटो की बात करे तो पूरे देश में 2,47,417 मामले सामने आए हैं। जो कि बुधवार की तुलना में 52000 से अधिक हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.11 फीसदी हो चूका है। वहीं 380 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले चार दिनों में कुल 1280 लोगों की मौतें हो र्गइं हैं। जो कि काफी चिंताजनक बात है। पूरे देश में अभी कुल 11,17,531 एक्टिव मामले हैं और राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 154.61 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटों में 27,561 नए मामले सामने आये हैं और दिल्ली का पाजिटिविटी रेट बढ़कर 26.22 फीसदी हो चूका है। मौत के आंकड़े की बात करें तो दिल्ली में 24 घंटों में 40 मरीजों की मौत को चुकी है। इसके अलावा महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 46,723 नए मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में 22,155, कर्नाटक में 21,390 और तमिलनाडु में 17,934 मामले सामने आये हैं।

जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीते दिन कोरोना के 13,500 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पंजाब में 6,344 तो उत्तराखंड में 2,915 नए केस सामने आए। जबकि गोवा में 3,119 और मणिपुर में 206 नए मरीज मिले हैं। ओमीक्रॉन की बात करें तो मामले 5 हज़ार के पार जा चुके हैं। स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटो में 5,488 मामले आ चुके हैं। पूरे देश में सबसे ज्याद ओमीक्रॉन के मामले महाराष्ट्र में सामने आये हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के 1281 मामले हैं। राजस्थान में 645 और 546 मामले दिल्ली में सामने आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *