दिग्विजय सिंह आज देहरादून में, कांग्रेस कैंपेन को धार देने पहुंचे देवभूमि
देहरादून- कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज देहराूदन पहुुंच रहे हैं। वे दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता करेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीटों के लिये दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके लिये रानीतिक दलों के पास अब केवल 10 दिन का समय शेष बचा है। इन दस दिनों में भाजपा, कांग्रेस, आप समेत तमाम दूसरे राजनीतिक दल पूरी ताकत लगाने चाहते हैं। एक ओर भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारे है वहीं कांग्रेस भी अपने स्टार कैंपेनरों को उतार रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह देहरादून पहुंच रहे हैं। अपने भड़कीले बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहने वाले दिग्गी जाहिर तौर पर बीजेपी को निशाने पर लेने उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। बीते दिनों राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुये दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को नाटक-नौटंकी में माहिर बोल दिया जिसके बाद भाजपा सांसदों ने जबर्दस्त हंगामा किया। आज सभी की नजरें दिग्विजय सिंह की प्रेसवार्ता पर टिकी हुई है। वे दोपहर 12.30 पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बात करेंगे।