Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

उत्तराखंड में सात फरवरी से खुलेंगी एक से नौवीं तक की कक्षाएं, आदेश जारी

देवभूमि उत्तराखंड में अब सभी स्कूल खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक राज्य के सभी विद्यालयों में सात फरवरी से एक से नौंवी तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इस दौरान कोविड गाईडलाईन का सख्ताई से पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं आदेश के मुताबिक सभी आंगनबाड़ी केंद्र अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। अभी तक इन कक्षाओं में आनलाइन के जरिए पढ़ाई कराई जा रही थी।

 

बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं पहले ही शुरू कर दी गई थीं। दअरसल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई थी। इसके बाद 31 जनवरी से 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आफलाइन क्लासेज शुरू की गई थीं। हालांकि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम देखी गई। जबकि निजी स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को आनलाइन कक्षाओं का विकल्प भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *