कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
गोपेश्वर- आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ निर्वाचन आयोग ने मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि बीते दिन गोपेश्वर बीजेपी कार्यालय में एक चुनाव बैठक की गई थी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। निर्वाचन आयोग से इस आयोजन की अनुमति नहीं ली गई थी। जिसके बाद गोपेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। चुनाव आयोग की सख्ती के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट के साथ अन्य 11 पदाधिकारिओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल कोरोना में रैलिया, जनसभाएं, पदयात्रा, और बैठकों पर प्रतिबंध लगाया गया है। कांग्रेसियों ने भी बीजीपी सरकार पर आरोप लगाया था कि धन सिंह रावत की ओर से सुझाव पत्र पेटीका कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। कार्यक्रम की वजह से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन हुआ। उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही सभी दलों के नेता और पार्टियां जनता तक पहुंचने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। हालांकि पार्टियां चुनाव प्रचार के डिजिटल तरीके अपना रही हैं।