उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022ः कांग्रेस आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली सूची
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस किसी भी वक्त अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि आज केंद्रीय चुनाव समिति की वर्चुअल बैठक के बाद प्रत्यासियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। बता दें कि कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में बीते दो दिनों से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। जिसमें पार्टी नेता सभी सीटों पर मजबूत और जिताऊ प्रत्याशियों को उतारना चाहते हैं। पिछली बैठकों के दौरान उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने ज्यादातर सीटों पर सहमति जताई थी। उम्मीदवारों की पहली सूची केंद्रीय सूचना समिति को सौंपने की तैयारी है जिसमें उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए आज शाम तक सीईसी की बैठक की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची में ऐसे प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं जो पिछले चुनाव में कुछ ही वोटों से चुनाव हार गये थे। जबकि विवादित सीटों की घोषणा फिलहाल नहीं की जाएगी। बताया जा रहा है कि 70 में से 57 सीटों पर सहमति बन गयी है। बाकी 13 सीटों में विवाद बताया जा रहा है जिसमें गढ़वाल की पुरोला, सहसपुर, कैंट, रायपुर, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर, लक्सर और कुमाऊं की कालाढूंगी, डीडीहाट, सोमेश्वर, लोहाघाट सीट शामिल है।