Friday, December 6, 2024
उत्तराखंडकोविड 19देहरादून

डीजीपी अशोक कुमार ने सीएम राहत कोष में दिया 85 लाख से अधिक का चेक

देहरादून- उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार ने कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष में 85 लाख 95 हजार 350 रूपये का चेक दिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने आज खुद मुख्यमंत्री को राहत राशि का चेक प्रदान किया। यह धनराशि पुलिस कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देकर जुटाई गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुलिस महकमे से प्राप्त सहयोग राशि पर खुशी प्रकट की है।

सीएम से हुई इस मुलाकात के वक्ता एडीजी पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार और आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति मौजूद रहे। आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा कई अभिनव कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन हौसला अभियान की खासी सराहना की जा रही है। इस मिशन के जरिये पुलिस जरूतमंदों की मदद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *