दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, देवभूमि बिजनेस डॉयलाग में लिया हिस्सा
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज अपने दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे के तहत देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने देवभूमि बिजनेज डॉयलाग के माध्यम से राज्य के व्यापारियों से सीधा संवाद किया। मनीष सिसोदिया ने उत्तराखण्ड के व्यापारियों के सामने दिल्ली मॉडल के विशेषताएं रखीं और कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने व्यापारियों की मांग के अनुसार नीतियां बनाई हैं। दिल्ली में सरकार व्यापारियों के उत्थान के लिये कार्य कर रही है, वहां टैक्स कम किये गये हैं बावजूद इसके राज्य को रिकार्ड राजस्व प्राप्त हुआ है। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों से संवाद भी किया। पर्यटन, होटल इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों ने पूछा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो वह व्यापारियों के हित में कौन सा मॉडल लाएगी। जिस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि मॉडल वही होगा जो उत्तराखण्ड के व्यापारी चाहेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर हैं। जिसके तहत आज उनका प्रवास देहरादून में रहा जबकि कल वो उत्तरकाशी का दौरा करेंगे। जहां मनीष सिसोदिया विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रोड शो के अलावा रामलीला मैदान उत्तरकाशी में वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।