लाठीचार्ज की बरसी पर बेरोजगार संघ का प्रदर्शन, प्रदेशभर में फूंके सरकार के पुतले
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज काला दिवस मनाते हुये प्रदेशभर में राज्य सरकार का पुतला दहन किया। 9 फरवरी 2023 को हुये लाठीचार्ज की बरसी के मौके पर बेरोजगार संघ ने इस काले दिन का नाम दिया। इस दौरान देहरादून में बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में बेरोजगार संघ के युवाओं ने सरकार का पुतला दहन कर विरोध में नारेबाजी की। युवाओं का कहना है कि सरकार ने आज तक भर्ती घोटालों को सीबीआई जांच नहीं करवाई है, साथ ही तमाम भर्ती परीक्षाओं के परिणाम आने में देरी की जा रही है। बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि युवाओं के धरने को आज एक साल पूरा हो चुका है और जब तक सरकार सीबीआई जांच नहीं कराती तब तक धरना जारी रहेगा।