वन अधिकारियों और मंत्री के घर ईडी की छापेमारी पूरी, खोदा पहाड़ निकला चूहा!
दो दिन से मची हाय तौबा के बाद ईडी की छापेमारी में खोदा पहाड़ निकाला चूहा की कहावत सही साबित होती दिख रही है। हल्ला तो ये था कि इन वन अधिकारियों और पूर्व वन मंत्री के घर से कुलमिलाकर करोड़ों की दौलत मिली है मगर अब ईडी ने जो प्रेस को जानकारी साझा की है उसके मुताबिक ईडी के हाथ उतना माल नहीं लगा जितने की चर्चा हो रही थी।
ईडी के मुताबिक छापेमारी में 1 करोड़ 10 लाख करोड़ की नकदी ही मिली है। ईडी ने कुल 80 लाख रुपये का 1.30 किलो सोना भी जब्त किया है। इसके साथ ही एक अफसर के घर से 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी सीज की गई है।
ईडी की टीमों ने सभी 17 जगहों पर छापे के बाद बैंक लॉकर, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज भी सीज किए हैं।
लेकिन कल तक ये चर्चा जोर शोर से चल रही थी कि सुशांत पटनायक के घर से ईडी को साड़े चार करोड़ से अधिक की नकदी मिली है जिसके लिये बकायदा नोट गिनने की मशीनें भी मंगवाई गईं। मगर अब ये चर्चा निराधार साबित हुई है। वहीं वन मंत्री हरक सिंह रावत के घर से ईडी को एक पाई भी हाथ नहीं लगी जबकि दस्तावेजों का पुलिंदा जरूर मिला है।