Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

बारिश के चलते दिल्ली-देहरादून हाईवे बंद, दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे

उत्तराखंड में बारिश तबाही मचा रही है। नदियां उफान पर है,जगह जगह भूस्खलन हो रहे हैं। इसी बीच देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड में बारिश के चलते पहाड़ी से आये मलबे से सड़क धंस गई। इसके कारण राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। जिसके चलते हजारों वाहन दोनों ओर फंसे गए।
दरअसल आज सुबह दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहंड की पहाड़ियों में सड़क का एक हिस्सा टूट गया, जिसके चलते हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। मार्ग बंद होने से देहरादून से दिल्ली, सहारनपुर, मेरठ, अम्बाला, पानीपत, शामली समेत तमाम दूसरे राज्यों को जाने वाली रोडवेज की बसें भी फंस गई हैं। इसके बाद छोटे वाहनों को एक लेन में कर निकाला गया, वहीं भारी वाहनों को रूट डाइवर्ट कर निकाला जा रहा है। देहरादून आने-जाने के लिए दो वैकल्पिक मार्ग हैं, जिनमें एक सहारनपुर-बेहट- धर्मावाला होते हुए है, जबकि दूसरा मार्ग वाया हरिद्वार-रुड़की से है। फिलहाल इन दोनों मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। आशारोड़ी में उत्तराखंड पुलिस वाहनों को वापिस देहरादून की ओर भेज रही, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस बिहारीगढ़ से वाहनों को लौटा रही है। बताया जा रहा है कि यहां यातायात शुरू होने में वक्त लग सकता है ऐसे में अगर आप भी इस रास्ते से सफर करने की सोच रहे हैं तो पहले अपडेट जरूर ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *